शहीद पिता का शव देख बिलखते हुए बेटियां बोलीं-''पापा उठ जाओ न...’

punjabkesari.in Monday, Jan 11, 2021 - 10:10 AM (IST)

नालागढ़(सतविन्द्र): पापा उठ जाओ, नम आंखों से दोनों बेटियों नवनीत कौर और अमनदीप कौर ने शहीद पिता हवलदार मेजर कुलदीप सिंह को अंतिम विदाई दी। 41 वर्षीय 79 मीडियम आर्टिलरी रैजीमैंट के हवलदार मेजर कुलदीप सिंह का पार्थिव शरीर जब नालागढ़ की जगतपुर पंचायत में पहुंचा तो पूरा गांव गमगीन हो गया। पूरा गांव हवलदार मेजर कुलदीप सिंह अमर रहे की आवाज से गूंज उठा।

पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही उसके माता-पिता, पत्नी और बच्चे शहीद कुलदीप सिंह से लिपटकर रोने लगे। दोनों बच्चियों ने पिता को सैल्यूट किया। उसके बाद कीरतपुर स्थित पतालपुरी में राजकीय सम्मान के साथ शहीद को मुखाग्नि दी गई।हवलदार मेजर कुलदीप सिंह द्रास में आप्रेशन स्नो लैपर्ड के दौरान शहीद हो गए थे। मौसम खराब होने के चलते रविवार सुबह लेह से शहीद को चंडीगढ़ लाया गया। उसके बाद करीब 2 बजे शहीद का शव उनके पैतृृक गांव जगराला पहुंचा। शहीद की पत्नी रेनू, दोनों बेटियां नवनीत कौर और अमनदीप कौर, माता दया कौर, पिता गुरदास सिंह, भाई जोङ्क्षगद्र सिंह व सुरेंद्र सिंह ने अपने भाई के अंतिम दर्शन किए और उसके बाद उसे अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। 

79 मीडियम आर्टिलरी रैजीमैंट के सी.ई.ओ. कर्नल आशीष थामस, सैनिक कल्याण बोर्ड के उपनिदेशक दीपक धवन, कर्नल विशाल, कर्नल कमलजीत, सूबेदार मेजर गुरनाम सिंह, सूबेदार सुरजीत सिंह, विधायक लखविंद्र सिंह राणा, तहसीलदार ऋषभ शर्मा तथा डी.एस.पी. विवेक ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पगुच्छ चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान आर्टलरी रैजीमैंट के जवानों ने शहीद को तोपों से सलामी दी और उसके बाद दोनों बेटियों नवनीत व अमनदीप ने अपने पिता को मुखाग्नि दी।  कुलदीप सिंह अपने पीछे 14 व 10 साल की 2 बेटियों को छोड़ गए हैं। 

Vatika