शहीद कुलविन्दर सिंह के घर पहुंचे रणजीत बावा, की मदद

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 04:38 PM (IST)

नूरपुर बेदीः पंजाबी गायक और अदाकार रणजीत बावा ने गांव रौली में पहुंच कर शहीद कुलविन्द्र सिंह के अभिभावकों के साथ दुख सांझा किया। इस दौरान शहीद कुलविन्दर सिंह के पिता दर्शन सिंह के साथ रणजीत बावा ने मुलाकात करके उन्हें 2.50 लाख की मदद का चैक भी दिया।

रणजीत बावा ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें सांझा करते हुए लिखा कि आज भाई के घर जाकर आया हूं। बहुुत बड़ा दुख है बापू जी पर सारे परिवार के लिए, जो कि बांटा नहीं जा सकता। अपनी तरफ से बापू जी को 2.50 लाख रुपए का चैक देकर आया हूं और शहीद कुलविंद् सिंह को सलाम करते हुए बापू जी का कहना था कि वह मेरा सिर गर्व से ऊपर कर गया और हमारा सबका भी।

वहीं बावा ने शहीद के पिता दर्शन सिंह और माता अमरजीत कौर को हौसला देते हुए कहा कि उनके पुत्र ने देश के लिए जान दी है और वह सदैव अमर रहेगा।

Vatika