शहीद मनदीप सिंह का अंतिम संस्कार कल, 40 दिन पहले पैदा हुआ बेटा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 12, 2021 - 04:28 PM (IST)

गुरदासपुर (गुरप्रीत): जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गत दिन अतंकवादियों के साथ मुकाबले में 5 भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए। इनमें से एक शहीद हुए जवान मनदीप सिंह (30) भी शामिल हैं। शहीद मनदीप सिंह जिला गुरदासपुर के गांव चट्ठा का रहने वाला था। उसके परिवार में विधवा बुजुर्ग मां मनजीत कौर, पत्नी मनदीप कौर और 2 बेटे हैं। इस मौके पर परिवार में मातम का माहौल है और इलाके में शोक की लहर है। परिवार जहां एक जवान बेटे को खो रहा है, वहीं खुद को सम्मानित भी महसूस कर रहा है।

जानकारी के अनुसार शहीद के भाई जगरूप सिंह ने बताया कि मनदीप का पार्थिव शरीर कल गांव पहुंचेगा, जिसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस घर में आज शोक की लहर है, उस घर में कुछ दिन पहले खुशियां मनाई जा रही थी। शहीद मनदीप सिंह का बड़ा बेटा मनताज सिंह 4 साल का है तथा दूसरा बेटा गुरकीरत सिंह का जन्म 40 दिन पहले ही हुआ है। बेटे के जन्म पर वह छुट्टी लेकर आया था तथा 15 दिन पहले वापस ड्यूटी पर गया था। गत दिन परिवार को मनदीप के शहीद होने की सूचना मिली, जिस के बाद परिवार का बुरा हाल हो गया है।

शहीद मनदीप का एक भाई जगरूप सिंह भी सेना में तैनात है। उन्होंने बताया कि मनदीप बढ़िया फुलबाल तथा बास्केट बाल खिलाड़ी था। भाई के जाने के आज उन्हें गम जरूर है परन्तु मान भी है कि मनदीप सिंह ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। उन्होंने कहा कि मनदीप हमेशा कहता था कि हमारे गांव में शहीद के नाम पर कोई गेट नहीं है ओर आज ऐसा समय आ गया कि मनदीप का नाम होगा।

शहीद मनदीप के रिश्तेदारों तथा गांव निवासियों ने बताया कि मनदीप काफी मिलनसार और अच्छे स्वभाव का था। उसके जाने से आज पूरा क्षेत्र शोक में है। इस अवसर पर जिला प्रशासन गुरदासपुर मोहम्मद इश्फाक परिवार से दुख बांटने पहुंचे। उन्होंने कहा कि मनदीप के बच्चें भी छोटे हैं तथा परिवार पर बड़ी दुख की घड़ी है। पंजाब सरकार उनके साथ है। डी.सी. गुरदासपुर ने बतायाकि मनदीप सिंह के पार्थिव शव को सुबह गांव लेकर आएंगे तथा 10 बजे पूरे सरकारी सम्मान से अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

 

Content Writer

Sunita sarangal