3 महीने पहले सरहद से लापता हुए जवान सतविंदर सिंह को दिया शहीद का दर्जा

punjabkesari.in Monday, Oct 19, 2020 - 04:19 PM (IST)

बरनाला (सुनील): 22 जुलाई को अरुणाचल प्रदेश में चीन सरहद पर लापता हुए जवान  सतविंदर सिंह को सेना की तरफ से शहीद का दर्जा दे दिया गया है। इसके चलते गाँव कुतबा में शहीद सतविन्दर सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए अंतिम अरदास की गई।

PunjabKesari

इस मौके बड़ी संख्या में गांववासियों समेत बरनाला सिविल प्रशासन, राजनितिक नेताओं समेत आम आदमी पार्टी के विरोधी पक्ष के नेता हरपाल चीमा भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान डिप्टी कमिशनर बरनाला ने शहीद के परिवार को पंजाब सरकार की तरफ से 500000 सहायता देने की बात कही है।

PunjabKesari

यहां बता दें कि बरनाला के 20 वर्षीय सतविन्दर सिंह अरुणाचल प्रदेश चीन सरहद पर एक लकड़ी के पुल से गिरने के बाद लापता हो गया था, जिस की लगातार तलाश की जा रही थी। तलाश को ख़त्म करते हुए आज सतविन्दर सिंह को शहीद का दर्जा दे दिया गया। इस घटना के आज तीन महीने बीत जाने के बाद जवान सतविन्दर सिंह के माता-पिता और बहन -भाई का रो-रो कर बुरा हाल है। सतविन्दर सिंह का मृतक शरीर नहीं मिला, जिस कारण उसके परिवार को आशा है कि एक न एक दिन वह वापस ज़रूर आएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News