शहीद ऊधम सिंह के शहीदी दिवस पर पुलिसवालों ने परिवार के साथ की बदसलूकी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 01, 2018 - 04:05 PM (IST)

सुनाम: शहीद ऊधम सिंह के 79वें शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि समागम में पहुंचे शहीद के परिवार को पहले समागम से बाहर निकाल दिया गया। जब हंगामा हुआ तो मंत्रियों ने मंच पर बुलकर सम्मानित कर दिया। सरकार के इस रवैये से वारिसों में रोष है। 

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पंजाब सरकार की ओर से सुनाम में राज्यस्तरीय समागम करवाया गया। समागम के दौरान शहीद ऊधम सिंह के वारिसों को सम्मानित किया जाना था। इनमें शहीद के भांजे स्वर्गीय बच्चन सिंह के बेटे जीत सिंह को भी सरकारी तौर पर न्योता दिया गया था। जीत सिंह का बेटा जगा सिंह अपने बुजुर्ग व बीमार पिता को समागम में लेकर पहुंचा तो गेट पर पुलिसवालों ने रोक दिया। कहा, पास केवल पिता के नाम है, बेटे के पास नहीं है। 

उन्होंने काफी देर पुलिसवालों को समझाया कि बेटे के लिए एसडीएम से इजाजत ले ली है लेकिन फिर भी उन्हें गेट से निकाल दिया गया। 15 मिनट तक जगा सिंह अपने बुजुर्ग और बीमार पिता जीत सिंह को लेकर धूप में खड़ा रहा। मामला बढऩे पर एस.डी.एम. के आदेश के बाद उन्हें अंदर जाने दिया गया। इसके बाद दोनों को मंच पर स्थान दिया गया और जीत सिंह को मंत्रियों ने सम्मानित किया।

Vaneet