Maruti-Honda के शोरूम सील, मैरिज पैलेस पर भी लिया Action...
punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 09:59 PM (IST)

लुधियाना : 31 मार्च से पहले पंजाब के स्थानीय निकाय विभाग ने डिफाल्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। लुधियाना जिले के दोराहा नगर परिषद ने बड़ी कार्रवाई की। प्रॉपर्टी टेक्स का भुगतान न करने के कारण कई नामी कंपनियों के शोरूम सील कर दिए गए। इनमें मारुति कंपनी का शोरूम और प्लेटिनम होंडा शोरूम शामिल हैं। उन्होंने कई वर्षों से प्रॉपर्टी कर का भुगतान नहीं किया था। नगर परिषद ने एक मैरिज पैलेस को भी बंद कर दिया।
10 वर्षों से नहीं दिया टेक्स
दोराहा नगर कौंसिल के ई.ओ. हरनिंदर सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से सख्त निर्देश हैं कि जो लोग प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भर रहे हैं उनके खिलाफ म्यूनिसिपल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए और उनकी प्रॉपर्टी सील की जाए। दोराहा में कई बड़े संस्थान 2013-14 से टैक्स जमा नहीं कर रहे थे। कई बार नोटिस भेजे गए, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। जिसके कारण इन प्रॉपर्टियों को सील करना पड़ा। करीब 10 प्रॉपर्टियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार उन पर करीब 7 लाख रुपए का टेक्स बकाया है। आने वाले दिनों में अन्य बकाएदारों के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। ई.ओ ने कहा कि जिन लोगों की संपत्ति सील की गई है, वे नियमानुसार टैक्स देकर अपनी संपत्ति खुलवा सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here