NRI के घर में घूसे नकाबपोश हथियारबंद लुटेरों का आतंक, ऐसे लूटा परिवार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2024 - 06:17 PM (IST)

पातड़ां (स्नेही) : बीती रात 8 10 नकाबपोश हथियारबंद लुटेरों ने काहनगढ़ रोड पातड़ां स्थित अरोड़ा कालोनी में एन.आर.आई. परिवार के घर के अंदर दाखिल होकर और पारिवारिक सदस्यों को बंदी बना कर लूट को अंजाम देने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस संबधी जानकारी देते हुए घर के मालिक विक्रमजीत सिंह ने बताया कि बीती रात लगभग एक-डेढ़ बजे के करीब वह और उसकी पत्नी घर में सोए पड़े थे। जब उसने घर में खड़के की आवाज सुनी तो उसने देखा कि उसके घर के अंदर 8/10 नकाबपोश और हथियारबंद लुटेरे दाखिल हो गए हैं।

उसने जब शोर मचाना चाहा तो लुटेरों ने उसकी मारपीट की और उसके एक कमरे में कुर्सी के साथ बांध कर बंदी बना लिया। इस दौरान लुटेरों ने घर में पड़े 5 हजार अमरीकी डालर, 3 तोले सोना, 15 हज़ार रुपए इंडियन करंसी, कर्यूज कार और 2 एप्पल के आईफोन वगैरा लूट कर फरार हो गए। जो मोटरसाइकिलों पर सवार हो कर आए थे। विक्रमजीत सिंह ने बताया कि उसके दो लड़के अमरीका और एक लड़का कनाडा में रहता है। इस संबधी उप-पुलिस कप्तान पटियाला दलजीत सिंह विर्क ने कहा कि वह इस मामले की छानबीन कर रहे हैं। उन्हें कुछ सबूत मिले हैं। जल्दी ही लुटेरों को काबू करके सलाखें पीछे किया जायेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News