मां चिंतपूर्णी जी के श्रद्धालुओं ने कोरोना काल में लगाया अनोखा लंगर (Watch Video)

punjabkesari.in Tuesday, Jul 28, 2020 - 12:12 PM (IST)

अमृतसर (सुमित खन्ना): कोरोना काल में मां चिंतपूर्णी जी के श्रद्धालुओं ने 'जय हो' संस्था के सहयोग से अमृतसर में अनोखा लंगर लगाया है। इस लंगर में मास्क, सैनिटाइज़र और विटामिन -सी की गोलियां लोगों को दीं जा रही हैं। इसके साथ ही ख़ास तौर पर बच्चों को इम्यून बूस्टर भी दिया जा रहा है।

इस संबंधित जानकारी देते श्रद्धालुओं ने बताया कि कोरोना काल के चलते सभी मंदिर बंद किए गए है, इसके चलते उनकी तरफ से यह प्रयास किया गया, जिसमें खीर, मास्क, सैनिटाइज़र, विटामिन सी की गोलियां और इम्यून बूस्टर का लंगर लगाया गया।

उन्होंने कहा कि हमारा मकसद लोगों के मन से डर निकालना है। कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैला हुआ है और इस संबंधित लोगों को जागरूक करने के लिए यह लंगर लगाया गया है।

Vatika