पंजाब के एक श्रद्धालु ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में चढ़ाए सोने के आभूषण

punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2022 - 01:41 PM (IST)

चिंतपूर्णी (राजन/ सुनील): मां चिंतपूर्णी के दरबार में गुरदासपुर (पंजाब) के एक श्रद्धालु कपिल पाल द्वारा सोने के आभूषण चढ़ाए गए जिनका वजन लगभग 27 ग्राम और 400 मिलीग्राम बताया जा रहा है। 

श्रद्धालु द्वारा आभूषणों में सोने का नैकलेस, कानों के टॉप्स, मांग टीका और नत्थ चढ़ाई गई है। इन आभूषणों की कीमत लगभग 1.61 लाख रुपए है। मां चिंतपूर्णी के दरबार में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु नतमस्तक होने आते हैं जोकि नकदी सहित सोना-चांदी भी मां के चरणों में अपूर्ति करते हैं। गत रविवार को पंजाब के एक श्रद्धालु द्वारा लगभग 3 किलो चांदी का छत्र मां के दरबार में चढ़ाया गया था।

Content Writer

Vatika