Mata Vaishno Devi: बच्चे के मुंडन करवाने नाचते-गाते जा रहे थे मां के दरबार, एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत
punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 12:28 PM (IST)

अमृतसर (सागर): अमृतसर से श्री माता वैष्णों देवी जा रही बस कटड़ा के झझर कोटली में एक खाई में गिर गई। बस में करीब 72 लोग सवार थे, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मरने वाले एक ही परिवार से संबंधित थे।
घटना की खबर जैसे ही परिवार को लगी तो परिवार सहित इलाके में मातम छा गया गया। पता चला है कि बेटे के मुंडन कराने के लिए परिवार माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए इकट्ठा होरकर बस से जा रहा था। जैसे ही बस कटड़ा के झझर कोटली पहुंची तो ड्राइवर से बस का संतुलन बिगड़ गया और खाई में गिर गई। मौके पर बी.एस.एफ. और पुलिस अधिकारियों द्वारा राहत कार्य चलाया जा रहा है। उनका कहना है कि अभी तक 10 शव निकाले जा चुके है जबकि घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। फिलहाल राहत कार्य जारी है।