माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! हो गया बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 03:47 PM (IST)

पंजाब डेस्कः माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक खास खबर है। उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन खास तौर पर उन श्रद्धालुओं के लिए चलाई जा रही है जो वैष्णो देवी के दर्शन करना चाहते हैं।

इस स्पेशल ट्रेन का नंबर 04081/04082 है और इसे आने वाले दिनों में चलाया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन तीन दिनों के लिए चलाई जाएगी। यह ट्रेन 14, 15 और 16 अगस्त 2025 को नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए चलेगी। इसकी वापसी यात्रा 15, 16 और 17 अगस्त 2025 को कटड़ा से शुरू होगी। इस ट्रेन का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। ट्रेन संख्या 04081 नई दिल्ली से रात 11.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11.40 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। 

रास्ते में यह पानीपत जंक्शन, कुरुक्षेत्र जंक्शन, अंबाला कैंट जंक्शन, ढंढारी कलां, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशनों पर भी रुकेगी। वापसी यात्रा में, ट्रेन संख्या 04082 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से रात 9.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन में यात्रियों के लिए AC, स्लीपर और जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी। इसलिए, यात्रियों को अपनी टिकटें पहले ही बुक कर लेनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News