अगर आप भी बना रहे  Mata Vaishno Devi जाने का प्लान, तो करना पड़ सकता है इन दिक्कतों का सामना

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 09:05 PM (IST)

पंजाब डैस्क : जम्मू रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुननिर्माण कार्य के चलते उत्तर रेलवे द्वारा 65 ट्रेनों को रद्द किए जाने के बाद रेल यात्रियों में हाहाकार मच गया है। रेल सेवा बंद होने के कारण यात्रियों को बसों की तरफ रुख करना पड़ रहा है और इसके चलते बस अड्डे पर यात्रियों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि यात्रियों को पठानकोट से महंगे किराए खर्च करके बसों के जरिए जम्मू और कश्मीर जाना पड़ रहा है क्योंकि बाहरी राज्यों से आने वाली ज्यादातर ट्रेनों का ठहराव पठानकोट कैंट पर ही हो रहा है। लोग पठानकोट से महंगा किराया खर्च कर जम्मू कश्मीर पहुंच रहे हैं, जिसके चलते लोगों की जेबों पर आर्थिक बोझ काफी बढ़ गया है।

बता दें कि उत्तर रेलवे ने जम्मू स्टेशन पर चल रहे कार्य के चलते छह मार्च तक पठानकोट होकर जम्मूतवी, ऊधमपुर और कटरा जाने वाली 65 ट्रेनों को 53 दिनों के लिए रद्द कर दिया है, जिसके चलते रेल यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग बसों और टैक्सियों का रुख कर रहे हैं। वहीं दूर-दराज से जम्मू और कटरा माता वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों सहित अन्य लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News