मामला मामूली विवाद को लेकर हुई फायरिंग का, पंचायत ने गुज्जर समुदाय को सुनाया यह फैसला

punjabkesari.in Friday, Apr 01, 2022 - 04:19 PM (IST)

अमृतसर: अमृतसर के मजीठा के गांव इनायतपुरा में जमींदारों  व गुज्जरों में हुआ झगड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। कई गांवों द्वारा गुज्जरों का बॉयकाट किया जा रहा है और गुज्जरों से दूरी बनाई जा रही है। बताया जा रहा है जमींदार परिवार के समर्थन में कई बार्डर एरिया के गांव, सिख, निहंग व किसान जत्थेबंदियां लगातार गांव पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही गांव इनायतपुरा की पंचायत में यह भी मता पास किया गया है कि गुज्जरों से न तो दूध खरीदा जाए, न ही उन्हें चारा बेचा जाए  और न ही उन्हें कोई जमीन बेची जाए। इसके अलावा उनके जानवरों को खेतों में न जाने की चेतवानी दी गई है।

इसके बाद अजनाला के गांव चमियारी में भी पंचायत ने गुज्जरों को चेतावनी दे दी है। गांव के सरपंच का कहना है कि गांव के आने-जाने वाले रास्ते में गुज्जर बैठे रहते हैं और वहां गंदगी फैली रहती है कई जगह पर गोबर का ढेर लगा रहता है। पंचयातों ने उक्त मतों की कॉपी पुलिस को शिकायत दौरान दी है। पंचायत ने पुलिस को शिकायत दी है कि गुज्जरों के जानवर खेतों व सड़क के किनारों पर लगे पेड़-पौधों को खराब करते हैं और हर तरह गौबर की गंदगी फैली रहती है। इस पुर कार्रवाई होनी चाहिए। 

बता दें 23 मार्च को गुज्जरों के रेहड़े और जमींदारों के ट्रैक्टर की टक्कर हो गई थी। उस समय स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई बात मारपीट और फायरिंग पर उतर आई। 
फायरिंग में 2 गुज्जरों की मौत हो गई और दोनों पक्षों के 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। रास्ते को लेकर हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया था। जमींदार के लड़के अंग्रेज सिंह, सिमरन सिंह और बलजिंदर सिंह इसमें शामिल थे जिन्होंने 315 बोर की राफल से अंधाधुंध फायरिंग की थी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News