मत्तेवाड़ा के जंगलों का मुद्दे पर CM मान ने बुलाई मीटिंग, वातावरण प्रेमियों को भी बुलाया

punjabkesari.in Saturday, Jul 09, 2022 - 04:56 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब में मत्तेवाड़ा के जंगलों का मुद्दा इस समय गर्मा गया है और पंजाब सरकार इस मामले को लेकर बैकफुट पर आ गई है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को एक बैठक बुलाई थी, जिसमें शामिल होने के लिए वातारण प्रेमियों को भी आमंत्रित किया गया था।

बता दें कि  पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने लुधियाना जिले के सतलुज के तट पर पड़ते मत्तेवाड़ा जंगल को बचाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखा था। उन्होंने साथ ही पंजाब में वन रकबे को 3.67 फीसदी बढ़ाकर भारत के अन्य राज्यों के बराबर 33 फीसदी करने के बारे भी सार्थक कदम उठाने की वकालत की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News