मैक्स स्विच गियर्स प्रा. लि. देशभर में उपलब्ध करवा रहा बेहतरीन प्रोडक्ट्स  : जयकिशन सैनी

punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2020 - 08:28 AM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): नगर निगम के पूर्व मेयर व पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री जय किशन सैनी ने समूह देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने वर्ष 1960 में जालंधर में मैक्स इलैक्ट्रो कार्पोरेशन की शुरूआत की थी, जोकि मैनेजमैंट व सभी कर्मचारियों के सहयोग के बलबूते पर वर्ष 1978 में मैक्स स्विच गियर्स प्रा. लि. कम्पनी बन गई। इसके बाद कम्पनी ने अपना सारा ध्यान प्रोडक्शन बढ़ाने व क्वालिटी को अप्रूव करने पर केन्द्रित किया। इसके परिणामस्वरूप कम्पनी देशभर में अपने बेहतरीन प्रोडक्ट्स उपलब्ध करवाने में कामयाब हो सकी। सैनी ने बताया कि कम्पनी ने साल 2006 में संसारपुर टैरेस में अपनी दूसरी इकाई की शुरूआत की। कम्पनी मोटर्स, सबमर्सिबल पम्पस, पी.वी.सी. इंसुलेटिड तारों सहित अनेकों उत्पादन तैयार करती है। 

केन्द्र सरकार ने कम्पनी को सर्किट ब्रेकर (सभी प्रकार) में गुणवत्ता वाले उत्पादों के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता 2010 से भी सम्मानित किया। मैक्स स्विच गियर्स प्रा.लि. कम्पनी के प्रबंध निदेशक जय किशन सैनी, सुखदेव कुमार सैनी, सुश्री चितवन सैनी और सुश्री शिम्मी कालड़ा हैं। विगत दिनों इंकम टैक्स डिपार्टमैंट ने जय किशन सैनी को वरिष्ठ उच्च करदाता पुरस्कार से भी सम्मानित किया। 

Edited By

Sunita sarangal