भाजपा या आप से हो सकता है गठबंधन: ढींडसा

punjabkesari.in Monday, Mar 09, 2020 - 10:29 PM (IST)

जालंधर: राज्यसभा सदस्य सुखदेव सिंह ढींढसा एवं शिरोमणि अकाली दल (टकसाली) के नेता सेवा सिंह सेखवां ने कहा है कि पंजाब में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उनके दल का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) या फिर आम आदमी पार्टी (आप) से गठबंधन हो सकता है। जालंधर के शहीद बाबू लाभ सिंह नर्सिंग कॉलेज में शिरोमणि अकाली दल के आठवें प्रधान शहीद बाबू लाभ सिंह की बरसी पर ढींडसा और सेखवां श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा और आप से अनधिकृत तौर पर गठबंधन की बातचीत हो रही है। उन्होंने कहा कि दोनों ही पाटियां उनके सम्पर्क में हैं। टकसाली नेता रतन सिंह अजनाला के पुत्र बोनी अजनाला द्वारा शिरोमणि अकाली दल को छोड़कर अकाली दल बादल में वापसी करने के संबंध में सेखवां ने कहा कि रतन सिंह अजनाला आज भी टकसाली अकाली दल के साथ हैं और बोनी अजनाला भी पूरी तरह से अकाली दल बादल में शामिल नहीं है। 

उन्होंने कहा कि कई अकाली दल बादल के कई नेता उनके सम्पर्क में हैं। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल टकसाली का मुख्य उदेश्य शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति को बादल परिवार के चुंगल से मुक्त करवाना है। सांसद सुखदेव सिंह ढींडसा ने कहा कि वैसे तो शिरोमणि अकाली दल का इतिहास शहीदों से भरा पड़ा है लेकिन शहीद बाबू लाभ सिंह शिरोमणि अकाली दल के ऐसे पहले प्रधान थे जो शहीद हुए थे। उन्होंने कहा कि अकाली दल ने उन्हें भुला दिया है। उन्होंने कहा कि अकाली शहीदों की बरसी मनाई जानी चाहिए। ढींडसा ने कॉलेज के हाल के लिए पांच लाख रुपए देने का एलान किया। उन्होंने रविवार को पटियाला में ईटीटी अध्यापकों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की निंदा की। उन्होंने कहा कि नकोदर गोलीकांड के मामले में अकाली दल और कांग्रेस ने कभी कुछ नहीं किया है। दिल्ली में हुए दंगों को लेकर ढींडसा ने कहा कि इस मामले को लेकर दोनों पक्षों को बात करनी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News