Ludhiana : मेयर और निगम कमिश्नर ने अपनाया सख्त रुख़, ठेकेदारों और अधिकारियों को दिए ये निर्देश
punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 12:38 AM (IST)

लुधियाना : मेयर इंदरजीत कौर और नगर निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल ने विकास कार्यों में हो रही देरी पर सख्त रुख अपनाया है। शुक्रवार को सराभा नगर स्थित नगर निगम ज़ोन डी कार्यालय में बी.एंड.आर शाखा के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए, मेयर इंदरजीत कौर और नगर निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल ने चेतावनी जारी की और कहा कि विकास कार्यों में देरी करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि यदि संबंधित अधिकारी निर्धारित समय के भीतर ठेकेदारों से कार्य पूरा करवाने में असफल रहते हैं, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम के अतिरिक्त कमिश्नर परमदीप सिंह, निगरानी इंजीनियर शाम लाल गुप्ता, निगरानी इंजीनियर राहुल गगनेजा, निगरानी इंजीनियर प्रवीण सिंगला, निगरानी इंजीनियर रंजीत सिंह, कार्यकारी इंजीनियर, एस.डी.ओज़ और जे.ईज़ बैठक में मौजूद थे।
मेयर ने कहा कि संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि जैसे ही मौसम के हालात अनुकूल होंगे, सड़कों की मरम्मत का कार्य बड़े पैमाने पर शुरू किया जाएगा। इसके अलावा संबंधित जे.ईज़/एस.डी.ओज़ को यह प्रमाण-पत्र जमा कराने के निर्देश भी दिए गए हैं कि उनके संबंधित क्षेत्रों में सभी रोड जालियों की सही ढंग से देखभाल और सफाई की गई है।
मेयर इंदरजीत कौर ने कहा कि विकास कार्यों में देरी को लेकर कोई ढील नहीं बरती जाएगी और अधिकारियों को कार्यों में देरी के लिए ठेकेदारों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि ज़मीनी स्तर पर उच्च गुणवत्ता वाले कार्य को सुनिश्चित किया जाए।