जालंधर के 10 वर्षीय मेधांश ने किया कमाल, लॉन्च की 'मिशन फतेह' नाम की वैबसाइट(देखें वीडियो)

punjabkesari.in Wednesday, Jul 08, 2020 - 06:23 PM (IST)

जालंधर(सोनू): जालंधर के 10 वर्षीय मेधांश कुमार गुप्ता ने गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में तो अपना नाम दर्ज करवा ही लिया है बल्कि अब वह मिशन फतेह डॉट कॉम की एक वैबसाइट बना कर लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक भी कर रहा है। इस वैबसाइट के जरिए मेधांश लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए कुछ जरूरी सावधानियां और सरकार की तरफ से जारी की हिदायतों की भी जानकारी दे रहा है। 

मेधांश 5वीं कक्षा का विद्यार्थी है और पढ़ाई के साथ-साथ तकनीक के साथ भी बेहद प्यार है। लॉकडाऊन के दौरान जब सभी शैक्षिक अदारे बंद थे, उस समय का सही इस्तेमाल करके मेधांश ने कई वैबसाइटें बनाई हैं। मेधांश के पिता सन्दीप कुमार गुप्ता खुद भी वैबसाइट बनाने में अपने पुत्र का पूरा साथ देते हैं। इससे पहले भी मेधांश योग दिवस पर एक वैबसाइट बना कर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुका है। 

Vaneet