सीधी भर्ती कोटे में नियुक्त मुलाजिमों को नहीं मिलेगा मैडीकल भत्ता

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 08:38 AM (IST)

होशियारपुर (जैन): सरकारी विभागों में सीधी भर्ती कोटे के पदों पर नियुक्त किए जाने वाले कर्मचारियों की सेवा शर्तों में संशोधन करते हुए पंजाब सरकार ने फैसला लिया है कि इन मुलाजिमों को जिस प्रकार ग्रेड-पे व वार्षिक तरक्की अथवा कोई और भत्ते नहीं दिए जाते उसी प्रकार निश्चित वेतन के साथ मैडीकल भत्ता भी नहीं मिलेगा।

नव-नियुक्त कर्मचारियों को मैडीकल खर्चे की पूर्ति मैडीकल रिएम्बर्समैंट के माध्यम से होगी। पंजाब सरकार के वित्त विभाग द्वारा आज इस संबंध में रजिस्ट्रार पंजाब एंड हाईकोर्ट, डिवीजनल कमिश्नरों, जिला एवं सैशन जजों व डिप्टी कमिश्नरों को पत्र भेज कर सूचित किया गया है। 

swetha