नॉर्दर्न रेलवे के जी.एम. करेंगे ई.एम.यू. और चिकित्सा बोगी का उद्घाटन

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2019 - 08:27 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): फिरोजपुर रेल मंडल में अभी तक जालंधर-नकोदर, व्यास-तरनतारन, अमृतसर-डेरा बाबा नानक, अमृतसर-अटारी तथा अमृतसर-खेमकरण इत्यादि रूटों पर डी.एम.यू. (डीजल इलैक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट) का ही संचालन होता था, लेकिन अब डी.एम.यू. शैड जालंधर की रजत जयंती पर ई.एम.यू. (मेन लाइन इलैक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट) की शुरूआत भी की जा रही है, जिसका उद्घाटन नॉर्दर्न रेलवे के जी.एम. टी.पी. सिंह और फिरोजपुर रेल मंडल के डी.आर.एम. राजेश अग्रवाल वीरवार को जालंधर में करेंगे। 

यह यात्री गाड़ियों के परम्परागत रेकों के मुकाबले अत्यधिक लाभदायक है, क्योंकि इसका रिवर्सल टर्मिनल स्टेशन पर शीघ्र हो जाता है। इसके लिए अलग से लोकोमोटिव की आवश्यकता नहीं पड़ती है, क्योंकि इसमें स्वचालित, कम एक्सल लोड, तीव्र गतिवर्धन तथा ब्रेक की व्यवस्था है। इसके साथ एक चिकित्सा बोगी भी तैयार की गई है, ताकि आपात स्थिति में इसका लाभ लिया जा सके। इसमें तीन डिब्बे होंगे, जिनमें ऑप्रेशन थिएटर सहित चिकित्सा सुविधाएं होती हैं। एक डिब्बा स्टाफ के लिए तथा एक उपकरणों के लिए होता है। वहीं दूसरी तरफ जी.एम. इससे पहले कैंट रेलवे स्टेशन पर स्थित ब्रिज वर्कशॉप का भी दौरा करेंगे। 

Edited By

Sunita sarangal