कोरोना वायरस का सामना करने के लिए मैडीकल कॉलेजों को 1-1 करोड़ की राशि रिलीज

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 12:17 PM (IST)

जालंधर/ चंडीगढ़(धवन, अश्वनी): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने कोरोना वायरस का सामना करने के लिए राज्य के मैडीकल कॉलेजों को 1-1 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है। पंजाब राज्य की विभिन्न मैडीकल कौंसिलों तथा पटियाला मैडीकल कॉलेज अध्यापक एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के बाद पंजाब के उच्च शिक्षा चिकित्सा मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने बताया कि पंजाब राज्य की सभी कौंसिलों को कहा गया है कि वे अपनी कौंसिलों के साथ जुड़े हुए सभी व्यक्तियों को कोरोना वायरस से निपटने संबंधी किए जाने वाले कार्यों संबंधी जागरूक करें। इसके अलावा अवेयरनैस और गाइडलाइंस भी जारी की जाए। 

उन्होंने फार्मैसी कौंसिलों के अधिकारियों को कहा कि वे दवाइयों की जमाखोरी और कीमतों में की जा रही अनावश्यक वृद्धि पर रोक लगाने के लिए निर्देश जारी करें। इसके अलावा डैंटल कौंसिल के अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे डैंटल सर्जनों को अति-जरूरी मामलों में ही प्रॉसीजर करे। उन्होंने मैडीकल कॉलेज पटियाला की एसोसिएशन की मांगों को सुनते हुए कहा कि मांगों का जल्द ही निपटारा कर दिया जाएगा। उन्होंने एसोसिएशन के अधिकारियों से अपील की कि वे डाक्टरों को जैनरिक दवाइयां लिखने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर उच्च चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डी.के. तिवारी तथा डायरैक्टर अनुसंधान व मैडीकल शिक्षा डा. अवनीश कुमार उपस्थित थे। 

swetha