मेडिकल काउंसिल कि अब विद्यार्थियों तथा डॉक्टरों पर रहेगी खास नजर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 08:53 PM (IST)

अमृतसर(दिलजीत शर्मा): मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया कि अब सरकारी मेडिकल कॉलेज के अधीन चलने वाले अस्पतालों पर पूरी नजर रहेगी। काउंसिल के निर्देशों पर कॉलेज प्रशासन द्वारा सरकारी अस्पतालों में कैमरे लगवाने शुरू करवा दिए हैं। पहली कड़ी में यह कैमरे गुरु नानक देव अस्पताल के ओपीडी, डायग्नोस्टिक सेंटर, बेबे नानकी तथा मेडिकल कॉलेज के लेक्चचर रूप में यह कैमरे लगेंगे। 

इनको लगानेे का मुख्य मकसद कालेड के स्टूडेंट्स की हाजिरी, टीचरों के पढ़ाई के तौर-तरीके जानना तथा डॉक्टरों की कारगुजारी पर नजर रखना है। इसे दिल्ली से ही कौंसिल देखा करेगी। यह प्रोजेक्ट पूरे देश के सरकारी कॉलेजों तथा मेडिकल कॉलेजों में लग रहा है। यहां पर भविष्य में अन्य जगहों पर भी कैमरे लगेंगे। मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. सुरिंदर पाल ने बताया कि विगत के दौरे के बाद कौंसिल ने यहां की स्थिति का मुआयना किया था और अब कैमरे आ चुके हैं।
 

Vaneet