पठानकोट के 25 लोगों की मैडिकल रिपोर्ट आई नैगेटिव

punjabkesari.in Wednesday, Apr 15, 2020 - 08:19 AM (IST)

पठानकोट(शारदा): सुजानपुर के बाद पठानकोट और कुछ अन्य इलाकों में मिलाकर पिछले दिनों ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 22 हो गई थी। जिन मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, उनके संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लिए गए थे, उनमें से 14 अप्रैल को करीब 25 लोगों की मैडिकल रिपोर्ट प्राप्त हुई और 25 लोगों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव पाई गई।

इस बात का खुलासा करते हुए गुरप्रीत सिंह खहरा डिप्टी कमिश्नर पठानकोट ने बताया कि 14 अप्रैल की रिपोर्टों में 16 लोग यशपाल से संबंधित थे, 3 राज कुमार के संपर्क में, 1 सुरेश, 1 रिशब, 1 गणेश कुमार, 1 कमलेश कुमारी के संपर्क में था। इन 23 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि इसके इलावा 2 मरीज सिविल अस्पताल में खांसी आदि होने पर पहुंचे, उनका भी कोरोना टैस्ट नेगेटिव आया है। उन्होंने बताया कि जिला पठानकोट में अब तक कुल 228 लोगों के सैंपल कोरोना टेस्टिंग के लिए लिए गए थे, जिनमें से 160 के नेगेटिव, 22 पॉजिटिव, 45 टैस्टों की रिपोर्ट बाकी है और एक टैस्ट को दोबारा भेजा गया है।

Edited By

Sunita sarangal