मैडीकल स्टोरों पर छापे, 14 के लाइसैंस रद्द

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 12:45 AM (IST)

होशियारपुर(जैन): मिशन तंदुरुस्त पंजाब के अधीन स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 38 मडीकल स्टोरों की जांच की गई है। 30 दवाइयों के सैम्पल भरे गए। इनमें से 1 सैम्पल फेल हुआ। यह जानकारी देते हुए जिलाधीश ईशा कालिया ने बताया कि बिना लाईसैंस चल रहे 2 मैडीकल स्टोरों व 3 मैडीकल स्टोरों में से 45 हजार रुपए की दवाइयां जब्त की गई। 

ड्रग्ज एंड कॉस्मैटिक्स एक्ट 1940 की उल्लंघना करने पर 14 मैडीकल स्टोरों के लाइसैंस रद्द कर दिए गए हैं। इसी बीच ड्रग्ज इंस्पैक्टर परमिन्द्र सिंह ने बताया कि जिला के 2 मैडीकल स्टोरों की जांच करके 6 दवाइयों के सैम्पल भरे गए।

Des raj