Punjab से मैक्लोडगंज गए Medical Student की मौ/त, पलों में मच गई चीख-पुकार
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 12:35 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब से धर्मशाला के मैक्लोडगंज घूमने गए छात्र के साथ बड़ी हादसा हो गया। सोचा न थी कि ये ट्रिप उसका आखिरी होगा। मिली जानकारी के अनुसार, मैक्लोडगंज में सेल्फी लेते समय छात्र की कुएं में गिरने से मौत हो गई है। मृतक छात्र की पहचान जस्टिन निवासी प्रेमनगर बटाला के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक जस्टिन मेडिकल स्टूडैंट हैं जोकि जोकि अपने दोस्तों आशीष और पीटर के साथ धर्मशाला घूमने गया था। इसी बीच जब वह गत शाम 7 बजे वाटरफॉल के पास सेल्फी ले रहा था, उसका पैर फिसल गया और पानी से भरे कुएं में गिर गया। इस दौरान उसके दोस्त ने शोर मचाया तो स्थानीय लोग इकट्ठे हुए और बाहर निकाला। युवक तो तुरन्त धर्मशाला के अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कालेज रैफर कर दिया, जिसकी मौत हो गई। पुलिस ने युवक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here