पंजाब के अस्पतालों में नॉर्मल सलाइन Ban! जारी हो गए सख्त आदेश
punjabkesari.in Sunday, Mar 16, 2025 - 11:28 AM (IST)

चंडीगढ़/संगरूर (विवेक सिंधवानी) : पंजाब के प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, कुमार राहुल ने सिविल अस्पताल, संगरूर का दौरा कर नॉर्मल सलाइन से जुड़े मामले की जानकारी ली और मरीजों व डॉक्टरों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि कुछ मरीजों की तबीयत बिगड़ने के बाद डॉक्टरों ने स्थिति को बेहतरीन तरीके से संभाला और किसी भी मरीज को दूसरे अस्पताल रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ी।
नॉर्मल सलाइन बैच के उपयोग पर लगी रोक
दौरे के दौरान प्रमुख सचिव ने पूरे पंजाब के अस्पतालों में इस विशेष बैच की नॉर्मल सलाइन के उपयोग पर तुरंत प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इसके सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे जा रहे हैं, और इसके नतीजे अगले दो-तीन दिनों में आने की संभावना है। यदि सैंपल मानकों पर खरे नहीं उतरते, तो संबंधित सप्लायर या कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मरीजों की हालत स्थिर, डॉक्टरों ने स्थिति को संभाला
गायनी वार्ड में भर्ती 14 मरीजों की सेहत का जायजा लेते हुए प्रमुख सचिव ने बताया कि सभी मरीज सुरक्षित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि नॉर्मल सलाइन चढ़ाने के बाद तीन मरीजों की तबीयत कुछ समय के लिए बिगड़ गई थी, लेकिन मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने तुरंत इलाज किया और किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं हुई।
पंजाब में मिलेंगी सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाएं
प्रमुख सचिव ने संगरूर अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की और कहा कि पंजाब सरकार हर अस्पताल में बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि संगरूर अस्पताल में मरीजों की जरूरतों को पूरा करने के लिए सभी आवश्यक संसाधन जल्द ही मुहैया कराए जाएंगे।
मामले की होगी विस्तृत जांच
प्रमुख सचिव ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, "स्वास्थ्य विभाग किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगा। यदि यह नॉर्मल सलाइन गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरी, तो सप्लायर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"
दौरे के दौरान कई अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर एडीसी (विकास) हीरा, एसडीएम संगरूर चरणजोत सिंह वालिया, सिविल सर्जन डॉ. संजय कामरा, डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉ. विकास धीर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलजीत सिंह भी उपस्थित रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here