पंजाब में नहीं हो पा रही दवाओं की आपूर्ति , इंसुलिन और दवाओं का भंडार में कमी

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 10:58 AM (IST)

अमृतसरः कोरोना वयारस के कारण लॉकडाउन और कर्फ्यू की स्थिति के कारण पंजाब में दवाईयों की आपूर्ति नहीं हो पा रही। इस कारण शिशुओं के लिए मास्क, सैनिटाइटर, इंसुलिन और दूध पाउडर जैसी कई आवश्यक वस्तुएं स्टॉक से बाहर चल रही हैं। खुदरा विक्रेताओं का कहना है कि उनके पास दवा स्टॉक एक सप्ताह से अधिक का नहीं है।  

उच्चरक्तचाप और हृदय रोगों के रोगियों के लिए इंसुलिन और दवाओं का भंडार तेजी से घट रहा है। मोहाली के वितरकों से कोई आपूर्ति नहीं हुई है। पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन के डॉ. वी.जी. सोमानी, ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया, नई दिल्ली को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है। एसोसिएशन अध्यक्ष सुरिंदर दुग्गल ने कहा कि राज्य सरकार को उनके लिए कर्फ्यू पास जारी करना चाहिए, ताकि वह निजी वाहनों के जरिए जीरकपुर, अंबाला और हिमाचल प्रदेश से दवाइयां ला सकें। 

  

swetha