सिविल अस्पताल में मेडिको लीगल रिपोर्ट के साथ हुई छेड़खानी, विभागीय जांच के दिए आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Dec 21, 2021 - 07:05 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत) : सिविल अस्पताल में 40 जाली 326 की रिपोर्ट रद्द करने के बाद अब रद्द की गई रिपोर्ट से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। रद्द की गई रिपोर्ट को अस्पताल के एक कर्मचारी द्वारा ग्रिवियस इंजरी दर्ज करके पुलिस को ऑनलाइन कर दी है। अस्पताल के अधिकारियों के मामला ध्यान में आने के बाद कर्मचारी को जहां उक्त सीट से हटा दिया गया है, वहीं उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए है। 

उधर दूसरी तरफ सीट से हटाए गए क्लर्क ने अपने पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद बताए हैं तथा अस्पताल के एस.एम.ओ. को मैडीकल लीगल के कार्यों में अनजान बताया है। जानकारी अनुसार सोनू नामक एक शख्स को झगड़े में चोट लगी थी। उसे अंगूठे में फैक्चर आया था। सिविल अस्पताल में मेडिको लीगल रिपोर्ट तैयार हुई तो ग्रिवियंस इंजरी लिखा गया। एस.एम.ओ. डा. राजू चौहान ऐसी सभी रिपोर्ट्स की जांच कर रहे थे जिन पर ग्रिवियस इंजरी दर्ज किया गया था। पिछले डेढ़ माह में ऐसी 40 मेडिको लीगल रिपोर्ट रद्द की गई हैं। इनमें सोनू की रिपोर्ट भी थी। इन सभी 40 रिपोर्ट्स को रद्द करने के बाद अस्पताल में तैनात क्लर्क  को आनलाइन करने को कहा गया था। आनलाइन से मतलब यह कि ये रिपोर्ट्स संबंधित थाने को भेजी जाएं। आरोप है कि अस्पताल के क्लर्क ने सोनू की रिपोर्ट से छेड़छाड़ की। यानी एस.एम.ओ. द्वारा हटाई गई ग्रिवियस इंजरी को उसने आनलाइन करते समय जोड़ दिया और थाने को भेज दी। मंगलवार को डा. राजू चौहान पुरानी एम.एल.आर. का रिकार्ड देख रहे थे तो सोनू की एम.एल.आर. उनके सामने आई। इसमें ग्रिवियस इंजरी लिखा। 

डा. राजू के अनुसार उन्हें मालूम था कि सोनू की एम.एल.आर. रिपोर्ट में ग्रिवियस इंजरी तो हमने पहले ही रद्द की थी, तो फिर आनलाइन रिकार्ड में कैसे दर्ज हुई। इसके बाद क्लर्क को बुलाकर पूछताछ की गई, पर वह माना नहीं। एस.एम.ओ. ने कहा कि यह काम उक्त क्लर्क ने ही किया है। फिलहाल उसे सीट से हटा दिया गया है। उसके स्थान पर नया स्टाफ लगाया गया है। ग्रिवियस इंजरी के आधार पर किसी पर भी धारा 326 के तहत केस दर्ज हो सकता है। उन्होंने कहा कि क्लर्क ने अभी तक जो भी रिपोर्ट ऑनलाइन की हैं, उस सभी की जांच की जाएगी।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News