Video: हमख्याली सियासी दलों की बैठक आज, महागठबंधन के नेता पर हो सकता है फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Jan 22, 2019 - 01:47 PM (IST)

लुधियानाः लुधियाना के सर्किट हाऊस में हमख्याली गुटों द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है, जिसका आज मुख्य एजेंडा आगामी लोकसभा चुनावों को माना जा रहा है। इस मीटिंग में बहुजन समाज पार्टी, लोक इंसाफ पार्टी(लिप) और पंजाबी एकता पार्टी(पैप) शामिल हो रहे है। 

इस बारे टकसाली अकाली रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा का कहना है कि गठबंधन में कोई प्रमुख चेहरा नहीं होता, जबकि लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस ने कहा है कि महागठबंधन में कुर्सी का कोई शोर नहीं होगा। पंजाबी एकता पार्टी के प्रमुख सुखपाल सिंह खैहरा ने कहा कि पंजाब डेमोक्रेटिक अलायंस की बैठक का मकसद प्रधान चुनना नहीं ब्लकि एक-दूसरे की विचारधारा को जानना है, यह अलायंस एक नहीं कई पार्टियों का गठबंधन है।

Vatika