डिप्टी कमिश्नरों ने राहत कार्यों के लिए मुख्य सचिव के पास उठाया फंडों की कमी का मामला

punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2019 - 12:19 PM (IST)

चंडीगढ़ (भुल्लर): पंजाब के मुख्य सचिव करन अवतार सिंह ने सोमवार को यहां सचिवों के आपदा प्रबंधन ग्रुप की उच्च-स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए राज्य में युद्ध स्तर पर चल रहे बाढ़ राहत प्रबंधों का जायजा लेकर प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों के लिए जरूरी फंड तुरंत जारी करने के आदेश दिए। इस दौरान डिप्टी कमिश्नरों ने फंडों की कमी का मामला विशेष तौर पर मुख्य सचिव के पास उठाया था।

अधिकारियों को राहत कार्यों को और तेज करने की हिदायत देते हुए मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी प्रभावित जिलों में पानी से संबंधित बीमारियों से बचाव के लिए दवाओं की सप्लाई यकीनी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य और सिविल सप्लाई विभाग के अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित इलाकों में खाने-पीने का सामान उपलब्ध करवाने का भी आदेश दिया। जालंधर, कपूरथला, फिरोजपुर, फाजिल्का, मोगा, लुधियाना, शहीद भगत सिंह नगर और रोपड़ के डिप्टी कमिश्नरों ने वीडियो कांफ्रैंसिंग द्वारा इस मीटिंग में हिस्सा लिया और अपने जिलों में चल रहे राहत कार्यों संबंधी जानकारी दी। डिप्टी कमिश्नरों ने बताया कि असली नुक्सान का पता पानी घटने के बाद ही लग सकेगा। राहत कार्यों में आ रही समस्याओं संबंधी जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नरों ने इस स्थिति से निपटने के लिए जरूरी फंड जारी करने की मांग की। सरकार द्वारा हर संभव सहायता का भरोसा देते हुुए मुख्य सचिव करन अवतार सिंह ने आपदा प्रबंधन ग्रुप और डिप्टी कमिश्नरों को राहत कार्यों को और तेज करने के अलावा बाढ़ प्रभावित इलाकों में किसी भी बीमारी को पैदा होने से रोकने के लिए आगामी कदम उठाने की हिदायत दी।

swetha