श्रीमति स्वदेश चोपड़ा की याद में 7 जुलाई को होली हार्ट स्कूल में लगेगा निशुल्क मैडीकल कैंप

punjabkesari.in Monday, Jul 02, 2018 - 06:25 PM (IST)

मोगा (गोपी) : ‘पंजाब केसरी’ पत्र समूह के मुख्य संपादक पदम श्री विजय चोपड़ा जी की धर्मपत्नी स्व. श्रीमति स्वदेश चोपड़ा जी की बरसी को समर्पित ‘पंजाब केसरी’ एवं ‘जगबाणी’ ग्रुप जिला मोगा द्वारा निशुल्क मैडीकल चैकअप कैंप मोगा-लुधियाना मुख्य मार्ग पर पड़ते होली हार्ट पब्लिक स्कूल अजीतवाल में 7 जुलाई को लगाया जा रहा है। 

इस कैंप की तैयारियों संबंधी आज यहां जिला मोगा के समूह पत्रकारों की बैक करके कैंप की तैयारियों संबंधी रणनीति तैयार की। इस अवसर पर संबोधित करते सब आफिस मोगा के प्रतिनिधि गोपी राउंके, ओ.पी. आजाद व यश चटानी प्रतिनिधि बाघापुराना ने बताया कि दिल्ली हार्ट इंस्टीट्यूट एंव मल्टी स्पैशलिटी अस्पताल मोगा के सहयोग से लगाए जा रहे इस कैंप में दिल के रोगों के माहिर डा. नरेश गोयल, डा. सोनू शर्मा, आम तथा जनरल बीमारियों के माहिर डा. मोहित गोयल, कान-नाक व गले के माहिर डा. समीर जैन, आंखों के रोगों के माहिर डा. रशमी मल्होत्रा व हड्डियों व जोड़ों के माहिर डा. मनीश गुप्ता पहुंच रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कैंप दौरान नि:शुल्क टैस्ट भी किए जाएंगे तथा जरूरतमंदों को निशुल्क दवाइयां बांटी जाएंगी। उन्होंने इलाके भर के लोगों को इस कैंप का लाभ लेने का आह्वान किया। जिले भर के समूह पत्रकारों ने इस कैंप संबंधी जागरूकता मुहिम भी शुरू कर दी है। इस बैठक में बलविंदर बिंदा, राकेश अग्रवाल, संजीव सूद, संदीप शर्मा, रंजीत बावा, मनीष शर्मा, विकास ग्रोवर, लवली संधू, विक्की बब्बर, मनोज भल्ला, सुरेन्द्र सेखा, गगनदीप मित्तल, आनंद जैन, कशिस सिंगला, इकबाल कल्याण, हरिओम मित्तल, गोरा दौलतपुरा, कपिल कपूर, नवीन कुमार, प्रदमन सिंह के अलावा जिले भर के पत्रकार उपस्थित थे।
 

Punjab Kesari