मानसिक रूप से परेशान युवती ने किया गलत दवा का सेवन, मौत

punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2020 - 06:06 PM (IST)

भवानीगढ़ (विकास): भ्रम के साथ गलत दवा पीने साथ एक लड़की की मौत हो गयी है। इस संबंधी जानकारी देते थाना प्रमुख भवानीगढ़ रमनदीप सिंह ने बताया कि जसपाल सिंह निवासी रामपुरा ने पुलिस को सूचित किया कि उसकी लड़की परमजीत कौर (18) दिमाग़ी तौर पर परेशान रहती थी जिस संबंधी उसका इलाज चलता था और इसी दौरान बीते 3 जुलाई को भ्रम से परमजीत कौर ने गलत दवा का सेवन कर लिया।

परिवार ने उसे बचाने के लिए लगातार उसका इलाज करवाया परन्तु गुरूवार को उसकी मौत हो गई। थाना प्रमुख ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद मृतक लड़की की लाश परिवार को सौंप दी है, जिसका शुक्रवार को परिवार की तरफ से संस्कार कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि मामले संबंधी पुलिस ने मृतक के पिता के बयान के आधार पर 174 की कार्यवाही शुरू की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Related News