मानसिक तौर पर परेशान भारतीय युवक पाकिस्तानी सीमा में दाखिल, लिया हिरासत में

punjabkesari.in Wednesday, Mar 23, 2022 - 01:12 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): भारत पाक बॉर्डर पर एक युवक जो मानसिक तौर पर परेशान है , पाकिस्तान सीमा में प्रवेश कर गया जिसे पाक रेंजर्स ने अपनी हिरासत में ले लिया है । इस घटना संबंधी बीएसएफ के कंपनी कमांडर द्वारा दी गई लिखती जानकारी के आधार पर थाना सदर फ़िरोज़पुर की पुलिस ने पाकिस्तान में घुसपैठ किए इस युवक विजय कुमार पुत्र अरसी राम वासी गांव अंडल  के ख़िलाफ़ इंडियन पासपोर्ट एकट 1920 और फॉरेनर्स एक्ट 1946 के तहत मामला दर्ज कर लिया है । 

उक्त जानकारी देते हुए एएसआई जोगिंदर सिंह ने बताया कि बीएसएफ की पीओपी शामेंके बटालियन 116 के कंपनी कमांडर ने पुलिस को भेजें लिखती पत्र में बताया है कि उन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से यह बताया गया है कि एक भारतीय युवक जिसकी उम्र करीब 18-19 वर्ष है और जिसका नाम विजय कुमार है मानसिक तौर पर ठीक नहीं है। वह बीपी नंबर 184/ 4एस के रास्ते भीखीविंड से पाकिस्तान में दाखिल हो गया है। उन्होंने बताया कि इस समय यह भारतीय युवक पाकिस्तानी रेंजर्स के कब्जे में है।

Content Writer

Vatika