पारा 37 डिग्री के पार, बढ़ी शीतल पेय पदार्थों की मांग

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 10:18 AM (IST)

पठानकोट (शारदा): पिछले सप्ताह के अंत तक छिटपुट बरसी फुहारों के बीच मौसम सुहावना व ठंडा रहने के बाद इस महीने के अंतिम सप्ताह में अब सूर्य देव ने आग उगलनी शुरू कर दी है और आज पारा 37 डिग्री के पार चला गया है। दिन में विशेषकर दोपहर के समय चिलचिलाती धूप ने आम जनता को खूब तंग किया। गर्मी ने जनता के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वहीं आगामी समय में प्रचंड गर्मी का प्रकोप लोगों को सताना अभी से तय कर दिया है।

गर्मी व धूप की तल्खी बढऩे से शीतल पेय पदार्थों की मांग एकाएक बढ़ गई है। घरों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों में अब पंखों की जगह एयरकंडीशनरों ने ले ली है। अगले कल तक पारा और बढऩे से तापमान 39 डिग्री को छूने की संभावना है। इससे चिलचिलाती धूप व गर्मी की दोहरी मार जनता पर पडऩी तय है। सप्ताहांत तक पारा 40 डिग्री के पार जाने की संभावना मौसम विज्ञापन जता रहा है।

Anjna