चिलचिलाती धूप व गर्म हवा से आफत, 43.2 डिग्री पहुंचा पारा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2019 - 06:51 PM (IST)

मोगा(गोपी): बुधवार को तापमान में हुई वृद्धि से जनजीवन प्रभावित हो गया है। चिलचिलाती धूप में सफर करने वालों के लिए दिन कष्टों से भरा रहा। राहगीर कुछ दूर चलने के बाद पेड़ों की छांव ढूंढ़ते नजर आए। बुधवार को तापमान अन्य दिनों से अधिक 43.2 डिग्री दर्ज किया गया। सांय 5 बजे के बाद 42 डिग्री सेलिल्सयस होने के बाद लोगों ने कुछ राहत महसूस की। यही नहीं गर्म हवाओं और सूरज की तपिश के कारण सड़कों पर भी दोपहर के वक्त आवागमन कम दिखाई दिया। अघोषित बिजली कटों के कारण भी लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।

दुकानों पर पसरा रहा सन्नाटा
भीषण गर्मी का असर शहर व कस्बों की दुकानदारी पर भी देखने को मिला। दिन के वक्त भीषण धूप और गर्मी में खरीदार भी घर से नहीं निकले। अधिकांश दुकाने बंद दिखाई दी और कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के अंदर छांव में आराम फरमाते रहे। शाम 5 बजे के बाद तपिश कम होने के बाद दुकानों पर रौनक दिखाई दी।


 

Vaneet