मौसम विभाग ने जारी किया बुलेटिन, आज व कल हो सकती है मध्यम बारिश

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 04:07 PM (IST)

लुधियाना(सलूजा)- पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग ने मौसम के मिजाज संबंधी विशेष बुलेटिन जारी करते हुए यह संभावना व्यक्त की है कि 17 व 18 अक्तूबर को लुधियाना समेत पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम बारिश हो सकती है। उसके बाद मौसम खुश्क रहेगा। 

मौसम माहिरों ने यह भी जानकारी दी है कि मैदानी इलाके में अधिकतम तापमान का पारा 31 से 33 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान का पारा 19 से 21 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। सुबह के समय हवा में नमी की मात्रा 80 से 95 फीसदी और शाम के समय हवा में नमी 48 से 65 फीसदी रहने की संभावना है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News