पंजाब में 2600 करोड़ रुपए का और निवेश करेगी HMEL, कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने दी खुशखबरी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 09:30 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य, निवेश प्रोत्साहन, बिजली और एनआरआई मामलों के मंत्री संजीव अरोड़ा ने आज एच.पी.सी.एल.–मित्तल एनर्जी लिमिटेड (एच.एम.ई.एल.) के महत्वपूर्ण औद्योगिक योगदान और भविष्य की विस्तार योजनाओं को उजागर किया। यह पहल राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दूरदर्शी नेतृत्व में राज्य सरकार की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसके तहत बड़े पैमाने पर निवेश को समर्थन देकर पंजाब के औद्योगिक माहौल को मजबूत किया जा रहा है।

एच.एम.ई.एल. के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ प्रभ दास ने बताया कि कंपनी बठिंडा में एक रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में निवेश कर रही है। कंपनी पेट्रोल, डीजल, एलपीजी और एटीएफ जैसे ईंधनों के साथ-साथ पॉलीइथिलीन और पॉलीप्रोपाइलीन जैसे पॉलिमर का भी उत्पादन करती है। इस विशाल कॉम्प्लेक्स के निर्माण और संचालन के दौरान पंजाब के लोगों और राज्य सरकार से उन्हें पूरा सहयोग मिला। अब तक, इतने वर्षों में एक भी दिन न तो निर्माण और न ही संचालन प्रभावित हुआ है। यह अनुकूल वातावरण मुख्य रूप से पंजाब सरकार की सक्रिय नीतियों और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के कारण संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें श्री संजीव अरोड़ा जैसे दूरदर्शी, गतिशील और सुधार-केन्द्रित नेता का मार्गदर्शन मिला है। उनके नेतृत्व में पंजाब का औद्योगिक विकास उद्यमियों, उद्योगों और युवाओं के लिए नए अवसर पैदा करेगा।

संजीव अरोड़ा ने कहा कि एच.एम.ई.एल. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) — एक नवरत्न और फॉर्च्यून 500 पीएसयू — और मित्तल एनर्जी इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड, सिंगापुर (लक्ष्मी एन. मित्तल समूह) के बीच एक ऐतिहासिक सार्वजनिक-निजी भागीदारी का परिणाम है। यह पंजाब की सबसे बड़ी औद्योगिक सफलताओं में से एक बनकर उभरी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पंजाब में प्लांट के विस्तार के लिए कंपनी को पूरा सरकारी सहयोग मिलेगा।

उन्होंने बताया कि एच.एम.ई.एल. की रिफाइनरी और एकीकृत पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स, जो जिला बठिंडा की तहसील तलवंडी साबो के गांव फुल्लोखेड़ी में लगभग 2,000 एकड़ क्षेत्र में फैला है, ने वर्ष 2011 में रिफाइनरी संचालन शुरू किया था। वर्ष 2023 में पेट्रोकेमिकल सुविधा के शुरू होने से राज्य में मूल्य संवर्धन और डाउनस्ट्रीम औद्योगिक गतिविधियों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

मंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि वर्तमान में एच.एम.ई.एल. का वार्षिक कारोबार लगभग 90,000 करोड़ रुपये है और यह करों के रूप में राज्य के खजाने में प्रतिवर्ष लगभग 2,100 करोड़ रुपये का योगदान देता है, जो पंजाब की अर्थव्यवस्था में इसकी अहम भूमिका को दर्शाता है। यह परियोजना प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 10,000 लोगों को रोजगार प्रदान करती है, जिससे यह पंजाब के सबसे बड़े औद्योगिक रोजगार प्रदाताओं में से एक है।

उन्होंने आगे बताया कि एच.एम.ई.एल. बड़ी मात्रा में एलपीजी, पेट्रोल और डीजल का उत्पादन करता है, जो उत्तर भारत की ईंधन आवश्यकताओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके अलावा, एच.एम.ई.एल. भारत में पॉलिमर का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है और देश की कुल पॉलिमर मांग का लगभग 14 प्रतिशत पूरा करता है।

हालिया विकास का उल्लेख करते हुए संजीव अरोड़ा ने कहा कि इसकी 100 प्रतिशत सहायक कंपनी एच.एम.ई.एल. ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड (एचओपीएल) के माध्यम से वर्ष 2024 में मौजूदा रिफाइनरी के पास एक बायो-एथेनॉल प्लांट शुरू किया गया है। इसके आधार पर, एचओपीएल ने फाइन केमिकल्स के क्षेत्र में एक उन्नत एकीकरण परियोजना का प्रस्ताव रखा है, जिसमें 2,600 करोड़ रुपये से अधिक का चरणबद्ध निवेश शामिल है।

प्रस्तावित विस्तार से लगभग 500 अतिरिक्त प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है। इससे लगभग 2,400 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वार्षिक टर्नओवर होगा और मजबूत निर्यात क्षमता विकसित होगी, जिससे पंजाब को पेट्रोकेमिकल और मूल्य-वर्धित विनिर्माण का एक प्रमुख हब बनाने में मदद मिलेगी।
 
इस अवसर पर एच.एम.ई.एल. के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ प्रभ दास, वाइस प्रेसिडेंट संजीव मल्होत्रा, चीफ स्टेट कोऑर्डिनेटर विश्व बंधु, पंजाब विकास आयोग की वाइस चेयरपर्सन  सीमा बंसल और अमित ढाका, आईएएस, सीईओ, पंजाब इन्वेस्ट उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News