मिड-डे-मील स्टाफ के लिए पंजाब सरकार का फैसला, महिला कर्मचारी को मिलेगा मातृत्व अवकाश

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 10:34 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): पंजाब सरकार ने मिड-डे मील वर्करों और अन्य स्टाफ को मैटरनिटी बेनिफिट एक्ट के अंतर्गत मातृत्व अवकाश का लाभ देने की मंजूरी दी है। पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने बताया कि मिड-डे मील पूरी तरह सरकारी फंड आधारित स्कीम है और इसके अधीन सभी महिला कर्मचारी मातृत्व अवकाश का लाभ लेने की हकदार होंगी। उन्होंने कहा कि चाहे सरकार ने मंजूरी दे दी है, पर लाभपात्री मुलाजिमों को इस संबंधी केंद्र या राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की जाने वाली हिदायतों और दिशा-निर्देशों की पालना करनी पड़ेगी।

सिंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार समाज के दबे-कुचले वर्गों के कल्याण और तरक्की के लिए अथक कोशिशें कर रही है। शिक्षा विभाग ने स्कूलों में विद्याॢथयों को सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने और शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए कई पहलकदमियां की हैं। 6 हजार सरकारी स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों में बदल दिया गया है। शिक्षा सुधारों की इन कोशिशों के रचनात्मक नतीजे सामने आने शुरू हो गए हैं। सरकारी स्कूलों में दाखिलों के लिए रजिस्ट्रेशन 15 प्रतिशत बढ़ी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News