बिना नोटिस के नौकरी से नहीं निकाले जा सकेंगे मिड-डे वर्कर

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 04:59 PM (IST)

अमृतसर(दलजीत): सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील बनाने वाले कुक-कम-हैल्परों को अब पसवक कमेटी बिना नोटिस दिए नौकरी से नहीं हटा सकेगी। शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर स्पष्ट किया गया है कि हैल्परों को नौकरी से हटाने से पहले नोटिस दिया जाना लाजिमी है। 

शिक्षा विभाग के ध्यान में आया था कि कई पसवक कमेटियां अपने स्तर पर ही गांवों में पार्टीबाजी होने के कारण कुक-कम-हैल्परों को बिना नोटिस दिए नौकरी से हटाकर अपने चहेतों के रख लेते हैं। विभाग ने इसका गंभीर नोटिस लेते हुए शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि यह यकीना बनाया जाए कि बिना नोटिस दिए किसी भी मुलाजिम को नौकरी से नहीं निकाला जाए।

शिक्षा विभाग द्वारा बनाई गई पसवक कमेटियों में गांव के गणमान्य, अभिभावक और सियासी रसूख रखने वाले व्यक्तियों को शामिल किया जाता है। पंजाब में सत्ता बदलने के बाद कई पसवक कमेटियां अपने व्यक्तियों को अडजस्ट करने के लिए दूसरी पार्टियों द्वारा रखवाए गए मुलाजिमों को नौकरी से हटा देते थे।

Vaneet