मिड्डू खेड़ा हत्या मामलाः शार्प शूटरों की गिरफ्तारी से 7 दिनों बाद हुए अहम खुलासे

punjabkesari.in Friday, Apr 08, 2022 - 11:21 AM (IST)

मोहाली (प्रदीप): दिल्ली पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट की तरफ से यूथ अकाली नेता विक्रमजीत सिंह मिड्डू खेड़ा (33) की हत्या के साथ सम्बन्धित तीन मुलजिमों को गिरफ्तार करने से 7 दिनों बाद यह बात सामने आई है कि हत्या से एक दिन पहले हत्यारे जलवायु विहार सन्नी एन्क्लेव खरड़ में रुके थे और उनकी रिहायश का प्रबंध स्थानीय प्रोडक्शन हाउस के मैनेजर की तरफ से किया गया था। पुलिस मुताबिक ऐसा लगता है कि यह कंट्रैक्ट कीलिंग का मामला है। 7 अगस्त 2021 को मिड्डू खेड़ा सुबह 10.30 बजे सैक्टर-71 स्थित एक प्रापर्टी डीलर के दफ्तर जोकि उसकी रिहायश के नजदीक था, का दौरा करने के बाद अपनी एक्स यू.वी. गाड़ी में बैठने लगा था कि नकाबपोश व्यक्तियों ने उसका पीछा किया और उस पर कई गोलियां चलाईं और उसकी मौत हो गई। मौके पर मुलजिमों की पहचान अनिल कुमार उर्फ लट्ठ, सज्जण सिंह उर्फ भोलू और अजय कुमार उर्फ सन्नी के तौर पर हुई।

3 घंटे पार्क में बैठ कर इंतजार करते रहे मिड्डू खेड़ा का
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या से एक दिन पहले तीनों मुलजिम सन्नी एन्क्लेव में जलवायु विहार के एक फ्लैट में रुके थे। 7 अगस्त को तीनों मोहाली के गुरुद्वारा सिंह शहीदा नजदीक स्थानीय व्यक्ति को मिले, जो उनको सैक्टर-71 स्थित मिड्डू खेड़ा की रिहायश नजदीक मोहाली रजिस्ट्रेशन नंबर वाली सफेद रंग की हुंडई आई-20 कार पार्क में ले गया और इलाके में रेकी की और वारदात करने का फैसला किया है। हत्यारे साढ़े तीन घंटे पार्क में बैठे कर अकाली नेता के घर से बाहर आने का इंतजार करते रहे। जब मिड्डू खेड़ा घर से बाहर न निकला तो हत्यारे में से एक नौजवान जूस पीने के लिए के पास के बाजार में गया और उसने मिड्डूखेड़ा की गाड़ी देख ली और उसी समय अपने साथी को उसी बाजार में बुला लिया। अधिकारी ने कहा कि मिड्डू खेड़ा जब प्रापर्टी डीलर के दफ्तर में से बाहर आया तो हत्यारों ने गोलियां चलानीं शुरू कर दीं और कुछ मीटर तक उसका पीछा किया कि यह मर गया है कहीं जिंदा तो नहीं।

कंट्रेक्ट कीलिंग थ्यूरी पर काम कर रही दिल्ली पुलिस
सूत्रों अनुसार दिल्ली पुलिस की टीम पहले ही जलवायु विहार में फ्लैट की पहचान करने के लिए पहुंच चुकी थी, जहां उसने उन व्यक्तियों का पता लगाया जो शहर में इस घिनौने जुर्म को अंजाम देने के लिए रिहायश और स्थानीय सामान मुहैया करवाने के लिए सहायक थे। कंट्रैक्ट कीलिंग थ्यूरी पर दिल्ली पुलिस जांच कर रही है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने स्थानीक पुलिस के साथ भी विवरण सांझे किए हैं जो इसकी जांच कर रही है। इस दौरान स्थानीय पुलिस ने इस घिनौने कत्ल की गहरी साजिश का पता लगाने के लिए प्रोडक्शन हाउस के मैनेजर से भी पूछताछ की है।

आपको बता दे कि गत 30 मार्च को दिल्ली पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने तीन शूटरों को गिरफ्तार किया था। यह तीनों ही शार्प शूटर दविन्दर बम्बीहा गैंग के साथ जुड़े 12 खतरनाक गैंगस्टरों में से हैं जिनको दिल्ली पुलिस ने देश के 7 राज्यों में एक महीना चले आप्रेशन के बाद पकड़ा था। पुलिस अनुसार सज्जन और अनिल 30 से अधिक कत्ल और फिरौती के मामलों में शामिल होने के कारण दिल्ली और हरियाणा क्षेत्र में सबसे अधिक अहम गैंगस्टरों में से एक हैं। यह पंजाबी अदाकार-कम-गायक मनकीरत औलख को जान से मारने की धमकी के साथ भी जुड़े बताए जा रहे हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila