जहरीले सांप के डंसने से प्रवासी मजदूर की मृत्यु

punjabkesari.in Thursday, Jul 26, 2018 - 07:37 PM (IST)

मोगा(आजाद): जिले के गांव नसीरेवाला में खेतों में धान लगाने के लिए आए प्रवासी मजदूर उदय चंद की जहरीले सांप के डंसने से मृत्यु हो जाने का पता चला है। कमालके पुलिस चौकी के हवलदार मलकीत सिंह द्वारा मृतक की पत्नी पुरकी देवी के बयानों पर कार्रवाई की गई है। 

कमालके पुलिस चौकी के प्रभारी सहायक थानेदार भलविन्द्र सिंह ने बताया कि उदय चंद निवासी गांव लछमीपुर (बिहार) अपने अन्य साथियों सहित गांव नसीरेवाला में धान की रोपाई करने के लिए आया था और वह गांव के किसान परमजीत सिंह की मोटर पर ही रहते थे। गत रात्रि मोटर पर ही उसे किसी जहरीले सांप ने डस लिया। जिस पर उसकी हालत बिगडऩे पर किसान द्वारा उसे सिविल अस्पताल मोगा पहुंचाया गया। डाक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए फरीदकोट रैफर किया। वहां उसने आज सुबह दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।

Des raj