किराया न देने पर प्रवासी मज़दूरों को निकाला घर से बाहर, मजदूरों ने किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 05:04 PM (IST)

पटियाला(इन्दरजीत बख्शी):  देश भर में लॉकडाउन लागू होने के कारण प्रवासी मज़दूर रोज़ी -रोटी के लिए सड़कों पर उतर आए हैं। कामकाज न होने के कारण मज़दूरों की हालत जहां बदतर हो रही है वही अब पंजाब के पटियाला में भी इस मामलो से संबंधित एक मामला सामने आया है। पटियाला के फैक्ट्री एरिया में आज मज़दूरों की तरफ से किराया न देने पर मकान मालिक की तरफ से उनको बाहर कर दिया गया। जिसके खिलाफ मज़दूरों ने प्रदर्शन किया। मज़दूरों ने बताया कि पिछले पचास दिनों से कोई काम नहीं किया और उनके पास कोई पैसे भी नहीं हैं। उनको रेड क्रॉस वाले रोटी दे कर जाते हैं। जिसकी सहायता के साथ वह अपना जीवन जी रहे हैं। परन्तु मकान मालिक को किराया न मिलने पर सुअभ वह आया और सारा सामान बाहर निकाल दिया। उसने कहा कि किराया दो या मकान खाली कर दो। परन्तु उन के पास पैसे नहीं थे इस लिए उन्होंने पुलिस को मामलो की जानकारी दी।

Edited By

Tania pathak