स्क्रीनिंग के दौरान प्रवासी मज़दूर भूले सोशल डिस्टैन्सिंग, देखे तस्वीरें

punjabkesari.in Friday, May 08, 2020 - 01:27 PM (IST)

मोगा (गोपी राउक): जिला प्रशासन ने कोरोना में स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद जिले से अपने गृह राज्य में प्रवासियों को वापिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस संबंध में डीसी मोगा संदीप हंस इन लोगों को घर लौटने में सहायता कर रहे, जिसके तहत पहले उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए विभिन्न स्थानों पर स्क्रीनिंग कैप लगाए जा रहे हैं। स्क्रीनिंग के लिए आए प्रवासी कार्यकर्ता सोशल डिस्टैन्सिंग को भूल गए।

जब उनसे बात की गयी तो उन्होंने कहा कि पिछले 2 महीने से बिना कमाई के घर बना रहा हूं। कर्फ्यू हटने तक वह अपने राज्य में रहेंगे। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टैन्सिंग वह अकेले पालन नहीं कर सकते। सभी को सामाजिक दूरी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा कि एक पुलिस अधिकारी सुबह आया लेकिन उसके बाद कोई नहीं आया।

Edited By

Tania pathak