पंजाब में एक और बड़ी वारदात, इस हालत में मिला प्रवासी मजदूर का श''व
punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 04:10 PM (IST)
बलाचौर/पोजेवाल : बलाचौर के गांव चक्क सिंघा में एक किसान की मोटर पर रह रहे एक प्रवासी मजदूर की उसके साथियों ने हत्या कर दी। समुंदड़ा पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रंपा पुत्र संधरा निवासी कोलड़ा जिला खूही झारखंड पिछले कई महीनों से एक किसान की मोटर पर रह रहा था। किसी बात पर विवाद होने पर उसके साथियों ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी और शव को घास-फूस से आग लगाकर फरार हो गए।
बलविंदर सिंह एस.एच.ओ. गढ़शंकर और सुखविंदर सिंह चौकी प्रभारी समुंदड़ा द्वारा पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले से संबंधित निवास टुकनू पुत्र पीटा टुकनू निवासी झारखंड और मृतक रंपा की पत्नी सुषमा कुमारी को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here