मंडी में छिड़े विवाद ने लिया खूनी रूप, प्रवासी मजदूरों ने की किसान की बेरहमी से मारपीट
punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2024 - 05:11 PM (IST)
सुल्तानपुर लोधी : सुल्तानपुर लोधी की नई दाना मंडी में उस समय बड़ा हंगामा हो गया जब एक किसान परिवार और प्रवासी मजदूरों के बीच मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। नई दाना मंडी में एक आढ़ती की दुकान से मक्की सुकाने को लेकर हुए विवाद में प्रवासी मजदूरों द्वारा एक किसान परिवार की मारपीट करने की खबर सामने आई है। इस घटना में किसान और उसके पिता और 14 वर्षीय पुत्र घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी में भर्ती करवाया गया है। झड़प के दौरान 1 प्रवासी मजदूर घायल हुआ है।
नजदीकी गांव झल लेई वाला के घायल किसान ने बताया कि वह अपने आढ़ती की दुकान पर कल मक्की लेकर आया था और जिसे सुकाने के लिए मंडी में बिखारा हुआ था पर बरसात के मौसम के कारम मक्की पूरी तरह सूखी नहीं थी तो बारिश आने के डर के कारण उसने प्रवासी मजदूर को अपनी मक्की दोबारा ट्राली में भर देने के लिए कहा और इस परर भड़के प्रवासी मजदूर इकट्ठा हो गए और उसकी व उसके साथ आए पिता सहित पुत्र की मारपीट की। इस झड़प के दौरान पास के आढ़ती की दुकान में शीशे भी तोड़ दिए गए। थाना सुल्तानपुर लोधी पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रवासी मजदूरों और किसानों के बीच हुई इस हिंसक झड़प से माहौल काफी गर्मा गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here