गुरदासपुर जिले से प्रवासी मजदूरों को भेजा अपने घर, बसें की रवाना

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 03:21 PM (IST)

गुरदासपुर (गुरप्रीत सिंह): अलग-अलग राज्यों से गुरदासपुर में काम करने आए प्रवासी मजदूर जो लॉकडाउन के दौरान जिले में फंसे हुए हैं, आज उन 60 के करीब प्रवासी मजदूरों को पंजाब सरकार की हिदायतों के अनुसार जिला प्रशासन ने मैडीकल चैकअप करने के बाद उनको वापिस भेज दिया है। यह ज्यादातर मजदूर यू.पी., बिहार के रहने वाले हैं। 



जानकारी देते हुए एस.डी.एम. गुरदासपुर सकत्तर सिंह बल ने बताया कि पंजाब सरकार की हिदायतों के अनुसार आज गुरदासपुर में जो प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं और अपने घर जाना चाहते हैं। आज 60 के करीब प्रवासी मजदूरों का मैडीकल चैकअप करके उनको रास्ते में खाने-पीने का जरुरी सामान देकर अमृतसर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना कर दिया है। आगे ट्रेन के जरिए यह मजदूर अपने राज्य यू.पी., बिहार को जाएंगे।

Mohit