सस्ता हो गया दूध, पनीर, घी, मक्खन..., जानें नए Rate

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 05:45 PM (IST)

पंजाब डेस्क : मदर डेयरी ने ग्राहकों को राहत दी है और दूध के दाम कम कर दिए हैं। इसके बाद लोगों की जेब पर बोझ कम होगा। आपको बता दें कि सरकार द्वारा जी.एस.टी. कम करने के ऐलान के बाद ये फैसला लिया गया है। मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती की है और ये नए रेट 22 सितंबर से लागू होंगे।     

आपको बता दें कि यूएचटी दूध (टेट्रा पैक) पर पहले 5% जीएसटी था जिसे अब 0% कर दिया गया है। इसके चलते अब एक लीटर टेट्रा पैक दूध 75 रुपये में मिलेगा जो कि पहले 77 रुपये लीटर मिलता था। दूध के साथ-साथ पनीर, घी, मक्खन, चीज़, मिल्कशेक और आइसक्रीम आदि के दाम भी कम किए गए हैं क्योंकि पहले इनपर 12 से 18% जीएसटी लगता था पर इसे अब 5% कर दिया गया है। इसके चलते 50 रुपये में मिलने वाला 750 ग्राम घी का टिन अब 720 रुपये में मिलेगा जो कि पहले 750 रुपये में मिलता था। वहीं पनीर का रेट भी 95 रुपये से कम कर 92 रुपये किया गया है और अन्य चीजों से भी रेट कम किए गए हैं। आपको बता दें कि  फ्रोजन स्नैक्स, जैम, अचार, नारियल पानी और टमाटर प्यूरी आदि पर भी जीएसटी 5% कर दिया गया है। सरकार के इस फैसले से लोगों को भारी राहत मिल गई है। आपको ये भी बता दें कि यूएचटी दूध यानि टेट्रा पैक वाले दूध की कीमतों में कंपनी द्वारा कटौती की गई है और पाउच में मिलने वाले दूध की कीमतें पहले जितनी ही रहेंगी।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News