Jalandhar की सड़कों पर दूध की मची लूट, बाल्टी, बोतलें लेकर पहुंचे लोग
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 06:44 PM (IST)

जालंधर : शहर की सड़कों पर आज दूध ही दूध देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक, फिल्लौर के पास सर्विस लेन पर दूध से भरा एक कंटेनर पलट गया। चालक दूध से भरा कंटेनर (पीबी 03 एवाई 2089) बटाला से अंबाला ले जा रहा था। इसी बीच आरसी प्लाजा के पास कंटेनर पलट गया।
इस घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रोड सेफ्टी फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और घायल चालक को थाना प्रभारी जसविंदर सिंह व नीरज कुमार की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि दूध कंटेनर से बाहर गिरने लगा।
घटना के दौरान लोग दूध भरने और ले जाने के लिए दौड़ पड़े। इस बीच, कुछ लोग चालक को बचाने के बजाय दूध इकट्ठा करने लग पड़े। इसके बाद लोग उसे ड्रमों और डिब्बों, बोतलों और बाल्टियों में भरकर अपने घरों को ले जाते नजर आए। कंटेनर चालक बलवंत सिंह ने बताया कि वह बटाला से अंबाला जा रहे थे।
इसी बीच आगे जा रहे बाइक सवार ने जोर से ब्रेक लगा दिया। उसे बचाने के प्रयास में कंटेनर फुटपाथ से टकराकर पलट गया। चालक ने बताया कि कंटेनर में 23 से 24 हजार लीटर दूध भरा हुआ था। इस घटना में वह घायल हो गए और उन्हें सड़क सुरक्षा बल द्वारा उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here