Fraud: Study Visa के नाम पर यूं ठगे लाखों, साज़िश रचने वालों के खिलाफ केस दर्ज़

punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2023 - 03:31 PM (IST)

चंडीगढ़: लंदन के लिए स्टडी वीजा लगवाने के नाम पर सैक्टर-34 स्थित फ्लाई राइट वीजा कंसलटेंट कंपनी के दो मालिकों समेत तीन लोगों ने संगरूर निवासी एक युवक से 16 लाख रुपये की ठगी की है। इमिग्रेशन कंपनी ने युवक को स्टडी वीजा की जगह सी विज़िट वीज़ा दे दिया। संगरूर के छाजली गांव के रहने वाले सुखदीप सिंह ने मामले की शिकायत पुलिस को दी।      

सेक्टर-34 थाना पुलिस ने जांच के बाद सुखदीप की शिकायत पर कंपनी के मनधीर बजाज, नवजोत सिंह और आरुषि के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सुखदीप ने शिकायत में बताया कि लंदन के स्टडी वीजा के लिए वह सेक्टर-34 स्थित फ्लाई राइट वीजा कंसल्टेंट कंपनी में गया था। वहां मनधीर बजाज और नवजोत सिंह मिले। 16 फरवरी को ऑफर लेटर के लिए आरुषि को 2 लाख रुपए कैश दिए गए। 25 फरवरी को ऑफर लेटर आया तो कंपनी में दोबारा दो लाख जमा करवाए।

13 जून को मोहाली बैंक के अंदर मनधीर बजाज और नवजोत सिंह को साढ़े तीन लाख रुपये दिए गए। अगले दिन चार लाख चेक के ज़रिए दिए गए। इसके बाद दोनों कहने लगे कि कॉलेज की फीस बढ़ गई है और रुपये जमा करने होंगे। 13 जुलाई को दो लाख बीस हजार दोनों व्यक्तियों को दिए गए। एक लाख बीस हजार रुपये लंदन की टिकट के लिए जमा करवाए। वह वीजा लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा। वहां वीजा की जांच की तो वह फर्जी निकला। हवाई अड्डे के अधिकारी ने बताया कि स्टडी वीजा की जगह सी विजिट वीजा लगाया गया है। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। सेक्टर-34 थाना पुलिस ने मामले की जांच कर केस दर्ज कर लिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Paras Sanotra