Video में देखें, बारिश के पानी में 'डूबी' बस, बड़ा हादसा होने से टला

punjabkesari.in Friday, Jun 29, 2018 - 03:26 PM (IST)

लहरागागा(जिन्दल, गर्ग): गुरुवार को हुई बारिश से रेलवे अंडरब्रिज में पानी भरने से यात्रियों से भरी मिनी बस फंस गई परन्तु बड़ा नुक्सान होने से बचाव हो गया। इस मौके पर उपस्थित पंजाब पुलिस कर्मचारी हरविन्दर सिंह भुटाल ने बताया कि कल मेरा बेटा बस में सवार था परन्तु जब बस अंडरब्रिज में पहुंची तो पानी के कारण बंद हो गई और दोबारा स्टार्ट नहीं हुई।


देखते ही देखते पानी बस के शीशों तक पहुंच गया और लोगों ने बहुत मुश्किल से नजदीकी घरों, दुकानों में से सीढिय़ां लाकर बस से यात्रियों को बाहर निकाला गया।सूचना मिलने पर सिटी इंचार्ज धर्मवीर चौधरी ने भी पुलिस कर्मचारियों के साथ पहुंचकर उनकी मदद की।


इस बारे ग्रामीण विकास निगरान कमेटी के प्रधान दीपक जैन और कामरेड मङ्क्षहद्र बागी ने बताया कर पहली ही बारिश से शहर में बुरा हाल हो गया और अंडरब्रिज में पानी खड़ा होने कारण लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है क्योंकि जो पानी के लिए टक बनाए हुए हैं उनमें से पानी की निकासी सही न होने कारण यह मुश्किल आई है। लोगों ने मांग की कि इस समस्या का कोई पक्का हल निकाला जाए।

Vatika